एसटीपीआई - हुबली
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई), सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय-भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त सोसाइटी है जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार द्वारा एक विशिष्ट उद्देश्य 'सॉफ्टवेयर निर्यात को प्रोत्साहित करने एवं वृद्धि करने' के लिए सन 1991 में स्थापित किया गया ।
एसटीपीआई का मुख्यालय नई दिल्ली है एवं इसके 68 केंद्र देश भर में फैले हुए हैं। एसटीपीआई, भारत सरकार द्वारा तैयार की गई एसटीपी/ईएचटीपी योजना को लागू करने तथा आधारभूत संरचना सुविधाओं की स्थापना और प्रबंधन के उद्देश्य से लगातार काम कर रहा है ।
हुबली में सॉफ्टवेयर उद्योग आईटी/आईटीईएस में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता है जैसे - वेब सामग्री विकास, दूरसंचार सॉफ्टवेयर, वीएलएसआई सेवाएं, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन आदि । हुबली में आईटी/आईटीईएस और ईएसडीएम उद्योगों के लिए अच्छा पारिस्थितिकी तंत्र है। एसटीपीआई हुबली कर्नाटक में चौथा स्वतंत्र गेटवे है जिसका मुख्य केंद्र बेंगलुरु में है।
अधिक जानिए एसटीपीआई-बेंगलुरु के बारे में एसटीपीआई के बारे में
