Loading...
Close

मणिपाल के बारे में

मणिपाल के संबंध में

एसटीपीआई-मणिपाल एसटीपीआई का अंतरराष्‍ट्रीय द्वार है और कार्मिक बिल्डिंग के द्वितीय तल पर राजीव नगर, अलेवूर रोड, मणिपाल में स्थित है। एसटीपीआई मणिपाल ने नवंबर 1999 में टीएमए पई तारामंडल भवन में अपना कार्य प्रारंभ किया । हमारा उद्देश्‍य उप-केन्‍द्रों से सॉफ्टवेयर निर्यात को प्रोत्‍साहित करना है।

मणिपाल नवगाठित उडुपी जिला के अधीन स्थित है, जो तकनीकी और चिकित्‍सा शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है। इस जिले में सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर विकास से संबंधित गतिविधियों के कार्यक्षेत्र में विकास की बहुत गुंजाइश है। ये क्षेत्र सड़क, ट्रेन और एयरवेज द्वारा जुड़ा हुआ और मंगलूर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। निकटतम रेलवे स्‍टेशन उडुपी और निकटतम हवाई उड्डा मंगलूर है।

Back to Top