एसटीपीआई - भोपाल

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई), सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय-भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त सोसाइटी है जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार द्वारा एक विशिष्ट उद्देश्य 'सॉफ्टवेयर निर्यात को प्रोत्साहित करने एवं वृद्धि करने' के लिए सन 1991 में स्थापित किया गया ।

एसटीपीआई का मुख्यालय नई दिल्ली है एवं इसके 68 केंद्र देश भर में फैले हुए हैं।

एसटीपीआई, भारत सरकार द्वारा तैयार की गई एसटीपी/ईएचटीपी योजना को लागू करने तथा आधारभूत संरचना सुविधाओं की स्थापना और प्रबंधन के उद्देश्य से लगातार काम कर रहा है ।

मध्य प्रदेश राज्य में आईटी / आईटीईएस उद्योग की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए एसटीपीआई भोपाल की स्थापना की गई है। एसटीपीआई-भोपाल इनक्यूबेशन, वैधानिक, डेटा-कॉम, को-लोकेशन सर्विसेज, पीएमसी और अन्य वैल्यू एडेड सर्विसेज जैसी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

अधिक जानिएएसटीपीआई-नोएडा के बारे मेंएसटीपीआई के बारे में

भोपाल
Sort Number
15
Year
Bhopal
Map Position Left
30%
Map Position Top
43%
Center OIC Name
श्री रवि वर्मा
Center Address
प्लॉट नंबर सी-11, आईटी पार्क, आरजीपीवी के पास, न्यू जेल रोड, गांधी नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश 462038
Phone
+91-755-2986688