सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एस.टी.पी.आई.) सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त सोसाइटी है जिसकी स्थापना इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार द्वारा एक विशिष्ट उद्देश्य 'सॉफ्टवेयर निर्यात को प्रोत्साहित करने एवं वृद्धि करने के उद्देश्य' से की गई थी ।
एसटीपीआई-नोएडा 1993 में दिल्ली-एनसीआर में आईटी-हब के रूप में स्थापित होने वाला और उत्तर एवं मध्य भारत के माध्यमिक शहरों में अन्य एसटीपीआई केंद्रों को नियंत्रित करने वाला पहला केंद्र था। आज, एसटीपीआई-नोएडा ने दिल्ली-एनसीआर को देश में अग्रणी सॉफ्टवेयर निर्यात क्षेत्र बना दिया है और देहरादून, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और प्रयागराज जैसे 5 सफल उप-केंद्र भी स्थापित किए हैं। । वित्त वर्ष 2023-24 में, एसटीपीआई-नोएडा क्षेत्राधिकार के तहत एसटीपीआई-पंजीकृत इकाइयों ने 51,005.81 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर निर्यात में योगदान दिया। ।