Loading...
Close

बेंगलुरु

Class
Bengaluru

दावणगेरे

एसटीपीआई - दावणगेरे

एसटीपीआई बेंगलुरु देश में आईटी-आईटीईएस उद्योग में अपने महत्वपूर्ण योगदान के कारण हमेशा से एसटीपीआई का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र रहा है, जिसने बेंगलुरु को भारत की सिलिकॉन वैली के रूप में उभरने में सक्षम बनाया है। एसटीपीआई बेंगलुरु के कर्नाटक में 4 उप-केंद्र हैं, जो मैसूर, हुबली, मंगलुरु और मणिपाल में स्थित हैं। दावणगेरे स्थित एसटीपीआई केंद्र, कर्नाटक में एसटीपीआई का पाँचवाँ उप-केंद्र है।

एसटीपीआई-बेंगलुरु

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एस.टी.पी.आई.) सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त सोसाइटी है जिसकी स्थापना इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार द्वारा एक विशिष्ट उद्देश्य 'सॉफ्टवेयर निर्यात को प्रोत्साहित करने  एवं वृद्धि करने के उद्देश्य' से  की गई थी ।

Back to Top