Loading...
Close

Main

एसटीपीआई-कोहिमा केंद्र का उद्घाटन

एसटीपीआई-कोहिमा केंद्र का उद्घाटन

  • 17-09-2021

Inauguration of STPI-Kohima Centre

Shri Rajeev Chandrasekhar, Hon'ble Union Minister of State for Skill Development and Entrepreneurship, Electronics and Information Technology will inaugurate the STPI-Kohima Centre on 17th September 2021 in presence of Shri Mmhonlumo Kikon, Hon’ble MLA and Advisor, Information Technology & Communication, Science & Technology, NRE, Government of Nagaland.

एसटीपीआई-कोहिमा केंद्र का उद्घाटन

एसटीपीआई-कोहिमा केंद्र का उद्घाटन

  • Start Date 17-09-2021
  • End Date 17-09-2021
  • Type STPI Centre Launch
  • Display Flagship Events
  • Venue वीबेक्स और एसटीपीआई-कोहिमा

श्री राजीव चंद्रशेखर, माननीय केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, 17 सितंबर 2021 को श्री महोंलुमो किकॉन, माननीय विधायक और सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, एनआरई, नागालैंड सरकार) की उपस्थिति में एसटीपीआई-कोहिमा केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

फसल

आजीविका बढ़ाने के लिए एग्रीटेक स्टार्टअप को बढ़ावा देना
डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ (पीडीकेवी), अकोला में कृषि में आईओटी के लिए एक सीओई

उद्देश्य: एग्रीटेक डोमेन में नवाचार, अनुसंधान एवं विकास और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र बनाना और क्षेत्र में किसानों की समस्याओं का समाधान करना ताकि उनकी उत्पादकता और लाभप्रदता में वृद्धि हो सके।

एसटीपीआई मेडटेक-सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप स्टार्टअप्स/इनोवेटर्स के लिए लॉन्च करने जा रहा है ओपन चैलेंज प्रोग्राम 2.0 -NAVONMESH

Date: August 30, 2021

एसटीपीआई मेडटेक-सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप स्टार्टअप्स/इनोवेटर्स के लिए लॉन्च करने जा रहा है ओपन चैलेंज प्रोग्राम 2.0 -NAVONMESH

एसटीपीआई द्वारा एसजीपीजीआई लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक्स व आई टी मंत्रालय-भारत सरकार, एसजीपीजीआई लखनऊ, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग – उ.प्र. सरकार, एसोसिएशन ऑफ मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (एआईएमईडी), आंध्र प्रदेश मेडटेक जोन (एएमटीजेड) के सहयोग से एक मेडटेक सीओई (उद्यमिता केंद्र) स्थापित किया जा रहा है।
मेडटेक सीओई का प्राथमिक उद्देश्य चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी आधारित स्टार्ट-अप की स्थापना और विकास को प्रोत्साहित करना है, ताकि उनकी सफलता और विकास के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा, सलाह, मार्केटिंग , वित्त पोषण और पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान किया जा सके।
एसजीपीजीआई के नए पुस्तकालय भवन में 15,000 वर्ग फुट के निर्मित स्थान के साथ एसजीपीजीआई परिसर में सेंटर ऑफ़ एन्तेर्प्रेंयूर्शिप स्थापित किया जा रहा है । यह केंद्र जैव सांख्यिकी और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान के साथ चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों में एसजीपीजीआई की गहन अनुसंधान क्षमताओं का लाभ उठाएगा। चिकित्सा नवाचारों के नैदानिक परीक्षणों तक सहज पहुंच भी होगी। एसटीपीआई मजबूत बुनियादी ढांचा, उद्योग से जुड़ने के साथ-साथ वित्त पोषण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। SGPGI के क्षेत्र विशेषज्ञ इन स्टार्ट-अप्स और इनोवेटर्स के लिए मेंटर के रूप में कार्य करेंगे।
मेडटेक सीओई लखनऊ द्वारा ओसीपी 2.0 के बारे में स्टार्ट-अप्स/उद्योग/शिक्षाविदों/शोधकर्ताओं तक पहुंचने और ओसीपी 2.0 में स्टार्टअप्स/इनोवेटर्स की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन वेबेक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से ओपन चैलेंज प्रोग्राम 2.0 के शुभारंभ के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उत्तर प्रदेश क्षेत्र के साथ-साथ पूरे भारत से स्टार्ट अप इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं ।

आप भी स्टार्ट करना चाहते हैं अपना बिजनेस तो सरकार दे रही 25 लाख रुपये, 31 से पहले यहां करें रजिस्ट्रेशन

Date: August 21, 2021

आप भी स्टार्ट करना चाहते हैं अपना बिजनेस तो सरकार दे रही 25 लाख रुपये, 31 से पहले यहां करें रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी अपना स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे हैं, लेकिन फंडिंग की समस्या आ रही है तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार आपको 25 लाख रुपये का फंड देगी, हालांकि इसके लिए एक चैलेंज को पूरा करना होगा. केंद्र सरकार ने ‘चुनौती 2.0’ नाम से नेक्सट जनरेशन स्टार्ट-अप चैलेंज प्रतियोगिता शुरू की है. हालांकि ये स्टार्टअप्स कुछ चुने हुए सेक्टर में ही काम कर रहे होंगे. फंड के अलावा उनको अन्य सुविधाएं भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएंगी.
महिलाओं को मिलेगा करियर बनाने का अवसर
नेक्स्ट जेनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (NGIS) चुनौती 2.0 स्टार्टअप चैलेंज के लिए महिला उद्यमियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक आउटरीच वेबिनार का आयोजन किया. इस स्टार्ट अप में महिलाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है.

छोटे शहरों के स्टार्टअप्स को फायदा इस प्रतियोगिता के जरिए छोटे शहरों में मौजूद स्टार्टअप्स को फायदा पहुंचेगा. चुनौती कार्यक्रम के जरिए चुने गए स्टार्टअप को देश भर में फैले सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्कों के माध्यम से सरकार की ओर से अलग अलग तरह की मदद दी जाएगी.
इन स्टार्टअप्स को मिलेगी मदद
एडु-टेक, एग्री-टेक और फिन-टेक सॉल्यूशंस, आपूर्ति श्रृंखला, लॉजिस्टिक्स और परिवहन प्रबंधन, बुनियादी ढांचा और दूरस्थ निगरानी, चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल, सॉल्यूशन, रोकथाम तथा मनोचिकित्सकीय देखभाल, नौकरियां और कौशल.

इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑडिट सर्विस

.list ul { list-style: none; margin-left:2em; } .list ul li::before { content: "\2022"; color: #4379bc; font-weight: 900; display: inline-block; width: 1em; margin-left: -1em } @media screen and (min-device-width:640px), screen and (min-width:640px){ .serv_right{width:75%;float:right;padding:3% 0%;} .serv_left{width:25%;float:left;} }

cyber logo

STPI ने NGIS चुनौती 2.0 के माध्यम से महिला उद्यमियों को दी 25 लाख रुपए तक सीड मनी की सहायता

Date: August 12, 2021

STPI ने NGIS चुनौती 2.0 के माध्यम से महिला उद्यमियों को दी 25 लाख रुपए तक सीड मनी की सहायता

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) भोपाल ने 12 अगस्त को नेक्स्ट जेनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (एनजीआईएस) चुनौती 2.0 स्टार्टअप चैलेंज के लिए महिला उद्यमियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक आउटरीच वेबिनार का आयोजन किया।
पूरे भारत में 12 टियर- II / टियर- III स्थानों में काम कर रहे स्थानीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एनजीआईएस योजना की अवधारणा की गई है और इस योजना के कार्यान्वयन के लिए भोपाल को एक स्थान के रूप में चुना गया है।

आउटरीच वेबिनार में एसटीपीआई इंडिया के वरिष्ठ निदेशक डॉ. देवेश त्यागी ने कहा कि एनजीआईएस एक भविष्यगामी योजना है जो विभिन्न एसटीपीआई केंद्रों से प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को व्यापक समर्थन और लाभ प्रदान करती है। उन्होंने एनजीआईएस चुनौती के पहले चरण के दौरान प्रतिभागियों में देखे गए उत्साह के बारे में विस्तार से बताया और हाल ही में लॉन्च किए गए एनजीआईएस चुनौती 2.0 में महिला उद्यमियों को प्रमुखता दिए जाने पर जोर दिया।

बेहरामपुर

बेहरामपुर Incubation Service

स्थानीय युवाओं के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया आईटी/आईटीईएस क्षेत्र में लघु और मध्यम उद्यमियों (एसएमई) की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरे भारत में इन्क्यूबेशन सेवाएं प्रदान कर रहा है। कई उद्योग 1992 से सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रदान की गयी सुविधाओं से परिचालित हैं और परिचालन कर रहे हैं।

इनक्यूबेटर अवधारणा पूरे विश्व में सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर विकास जैसे उच्च प्रौद्योगिकी व्यवसायों की वृद्धि के लिए आवश्यक एक बुनियादी ढाँचे के रूप में उभरी है। ये इनक्यूबेटर्स प्रौद्योगिकी अवधराणा को व्यावसायिक सफलता हासिल कराने में आवश्यक सहायता प्रदान करते हैं।

एसटीपीआई ने एसएमई के लिए अपने कई केंद्रों में इन्क्यूबेशन सुविधा की अवधारणा शुरू की है। एसटीपीआई ने सॉफ्टवेयर इकाइयों द्वारा परिचालन शुरू करने के लिए पहले दिन से ही ये सारी सुविधाएं प्रदान की है। यह सुविधा किसी परियोजना के पूरा होने की अवधि पर ध्यान दिए बगैर प्रदान की जाती है और इसमें पूंजी निवेश की आवश्यकता नहीं होती है। यह ग्राहक में आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करता है और यह सुनिश्चित करता है कि व्यापार का कोई अवसर न खो जाए।

Incubation Details

  • Raw

    Incubation

  • Total Space
    (in sq.ft.)

    12518

  • Space Available
    (in sq.ft.)

    NIL

  • Plug & Play

    Incubation

  • Total
    Seats

    54 seats

  • Available
    Seats

    9 seats

Facility Address

Plot-860/4562 (Near of Income Tax Office), PO - AMBAPUA, Berhampur-760002, ODISHA

Contact Us

Director, STPI-Bhubaneswar, STPI ELITE Tower, Plot no. 2/ A, IDCO Industrial Area, Gothapatna, Post- Malipada, District-Khurda, Odisha, Pin: 751004
rajeshkumar[dot]t[at]stpi[dot]in

For Enquiry

CAPTCHA
Image CAPTCHA
इमेज में दिखाए गए अक्षर दर्ज करें।
संशोधन जानकारी
संक्षेप में परिवर्तन का वर्णन करे जो आपने किए हैं

एसटीपीआई ने बेंगलुरु में 'अटल इन्क्यूबेशन सेंटर' का उद्घाटन किया

Date: July 10, 2021

एसटीपीआई ने बेंगलुरु में 'अटल इन्क्यूबेशन सेंटर' का उद्घाटन किया

10 जुलाई (भाषा) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) ने शनिवार को यहां अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (एआईसी) का उद्घाटन करने की घोषणा की। एआईसी एक उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) है।
एसटीपीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) ने 20 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ स्वास्थ्य सेवा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) और ई-कॉमर्स क्षेत्र में काम करने वाले नवोन्मेषी स्टार्ट-अप के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की खातिर एसटीपीआई-बेंगलुरु को छांटा था।


इसमें कहा गया कि मिशन के तहत पांच वर्षों में नवोन्मेषी और क्रांतिकारी प्रौद्योगिकी वाले करीब 65 स्टार्ट-अप का विकास करने का लक्ष्य है।

यह एआईसी 10,000 वर्ग फुट से ज्यादा के क्षेत्र में फैला हुआ है और अत्याधुनिक ढांचे, प्रयोगशाला सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से लैस है।

एसटीपीआई के महानिदेशक ओंकार राय ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये एआईसी का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत का भविष्य स्टार्ट-अप में है और एसटीपीआई के उत्कृष्टता केंद्रों में आकार लेने वाले स्टार्ट-अप वैश्विक चुनौतियों का हल कर सकते हैं।

एसटीपीआई इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई है।

Back to Top