Loading...
Close

परिपत्र और अधिसूचना

आरबीआई ने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं (आईटीईएस) निर्यात पर सर्वेक्षण शुरू किया: 2020-21

रिज़र्व बैंक ने 2020-21 राउंड लॉन्च किया कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं (आईटीईएस) निर्यात पर इसका वार्षिक सर्वेक्षण।

2002-03 से किया जा रहा वार्षिक सर्वेक्षण, कंप्यूटर सेवाओं के निर्यात के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं (आईटीईएस) और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) के निर्यात के विभिन्न पहलुओं पर डेटा एकत्र करता है। भुगतान संतुलन (बीओपी) के आंकड़ों और अन्य उपयोगों के संकलन के लिए उपयोग किए जाने के अलावा सर्वेक्षण के परिणाम सार्वजनिक डोमेन में जारी किए जाते हैं।

2020-21 के दौर के लिए सर्वेक्षण अनुसूची को सभी सॉफ्टवेयर और आईटीईएस/बीपीओ निर्यातक कंपनियों द्वारा भरा जाना आवश्यक है। इस सर्वेक्षण अनुसूची का सॉफ्ट फॉर्म (हिंदी और अंग्रेजी दोनों में) आरबीआई की वेबसाइट पर 'फार्म शीर्षक के तहत उपलब्ध है। ' (मुखपृष्ठ के नीचे 'अधिक लिंक' के अंतर्गत उपलब्ध) और उप-शीर्ष 'सर्वेक्षण', जिसे 31 जुलाई, 2021 तक ईमेल के माध्यम से विधिवत भरा और जमा किया जा सकता है . निर्देश अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न में दिए गए हैं और, किसी भी मामले में प्रश्न या स्पष्टीकरण, कृपया संपर्क करें:

निर्देशक,
अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति प्रभाग,
सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग (DSIM), भारतीय रिजर्व बैंक,
सी-9, 5वीं मंजिल, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (ई),
मुंबई - 400 051

ईमेल भेजने के लिए कृपया यहां क्लिक करें
फोन: 022-2657 8510

अधिसूचना दिनांक
अधिसूचना संख्या
2021-2022/419
Archive Date
Content Added into
Main Site Content Status
Back to Top