Loading...
Close

Directorate Details With Map

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एस.टी.पी.आई.) सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त सोसाइटी है जिसकी स्थापना इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार द्वारा एक विशिष्ट उद्देश्य 'सॉफ्टवेयर निर्यात को प्रोत्साहित करने एवं वृद्धि करने के उद्देश्य' से की गई थी ।

एसटीपीआई-भुवनेश्वर की स्थापना सन 1990 में ओडिशा, बिहार और झारखंड की तकनीकी उद्यमिता जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई थी। आज एसटीपीआई-भुवनेश्वर के केंद्र बेरहामपुर, राउरकेला, जाजपुर और जयपोर में परिचलित हैं । पिछले कुछ वर्षों में, एसटीपीआई-भुवनेश्वर ने तकनीकी उद्यमिता को बढ़ावा देकर और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करके क्षेत्र से आईटी / आईटीईएस निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में, एसटीपीआई-भुवनेश्वर क्षेत्राधिकार के तहत एसटीपीआई-पंजीकृत इकाइयों ने आईटी/आईटीईएस/ईएसडीएम निर्यात में 2,589.26 करोड़ रुपये का योगदान दिया ।

अधिक जानिए  एसटीपीआई के बारे में

एसटीपीआई-भुवनेश्वर
Back to Top