Loading...
Close

एसटीपीआई केंद्र

एसटीपीआई - ग्वालियर 

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई), सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय-भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त सोसाइटी है जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार द्वारा एक विशिष्ट उद्देश्य 'सॉफ्टवेयर निर्यात को प्रोत्साहित करने एवं वृद्धि करने' के लिए सन 1991 में स्थापित किया गया ।

एसटीपीआई का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और इसके देशभर में 14 निदेशालय एवं  68 केंद्र हैं जिसमे से  59 केंद्र टायर -II /III शहरों में स्थित हैं ।

एसटीपीआई, भारत सरकार द्वारा तैयार की गई एसटीपी/ईएचटीपी योजना को लागू करने तथा आधारभूत संरचना सुविधाओं की स्थापना और प्रबंधन के उद्देश्य से लगातार काम कर रहा है ।

मध्य प्रदेश राज्य में आईटी / आईटीईएस उद्योग की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए एसटीपीआई ग्वालियर ने वर्ष 2012 में मध्य प्रदेश राज्य में अपना संचालन शुरू किया। एसटीपीआई-ग्वालियर इनक्यूबेशन, वैधानिक, डेटा-कॉम, को-लोकेशन सेवाएं, पीएमसी और अन्य मूल्य वर्धित सेवाएं जैसी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।

अधिक जानिएएसटीपीआई-नोएडा के बारे मेंएसटीपीआई के बारे में

ग्वालियर
Sort Number
3
Year
Directorate Type
STPI_GWL
Center OIC Name
श्री जितेंद्र कुमार
Center Address
विल. गंगा मालनपुर, मुरैना लिंक रोड ग्वालियर 474010
Phone
9597200648‬
Back to Top