सीतापुरा में STPI हब का उद्घाटन, अब राजस्थान बनेगा IT हब-केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
Date: April 13, 2023
सीतापुरा में STPI हब का उद्घाटन, अब राजस्थान बनेगा IT हब-केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
राजस्थान को देश का प्रथम आईटी हब बनाने के लिए केन्द्र सरकार प्रयासरत है लेकिन हम इस पायदान तक तभी पहुंच सकते है जब राज्य सरकार भी इसमें सहयोग करें. सीतापुरा में STPI द्वारा 20 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में बने इनक्यूबेशन हब का उदघाटन के दौरान केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये बात कही. उन्होंने कहा की देश मे पिछले 9 सालों मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टार्टअप कल्चर को बढावा देने मे जो काम किया है उसी की बदोलत स्टार्टअप्स की संख्या पिछले 9 सालों में बढ़कर 90 हजार हो गयी है.
राजस्थान के युवाओं के जोश और दक्षता को नई दिशा देने के लिए जयपुर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) केन्द्र की स्थापना उपयोगी साबित होगी. राजस्थान वासियों में रिस्क लेने की क्षमता है....और राजस्थान को शूरवीरो की धरती है. राजस्थानवासी किसी काम की शुरुआत जीरो से करते है और ऊंचाई तक पहुंचाते है. उन्होंने कहा कि कोई ताकत नही जो राजस्थान को आईटी सेक्टर मे आगे बढने से रोके सकती है. उन्होंने PM मोदी के बारे में कहा की जो हालत 10 साल पहले हुआ करते थे अब बदल गए है. हिंदुस्तान मे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग अब तक 90 बिलियन डॉलर तक हो चुकी है.
और मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट भारत से 11 बिलियन डॉलर्स यानि 90 हज़ार करोड़ तक हो चुका है. जिससे करीब 80 लाख लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वो आये नही है. उन्हें इस कार्यक्रम में होना चाहिए था. लेकिन इतना जरूर है कि केंद्र सरकार की योजनाओं का राजस्थान को लाभ मिले यह उनकी और हमारी ज़िम्मेदारी है. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने स्टार्टअप से बातचीत की और उनके विजन को जाना. कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक अशोक लाहोटी, नगर निगम लेटर महापौर सौम्या गुर्जर भी मौजूद रही.