एसटीपी योजना व्यावसायिक सेवाओं के निर्यात सहित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के विकास और निर्यात के लिए 100% निर्यात उन्मुखी योजना है, जो संचार लिंक या भौतिक मीडिया का इस्तेमाल करती है।यह एक अनूठी योजना है यह एक क्षेत्र, अर्थात् कंप्यूटर सॉफ्टवेयर पर ही केंद्रित है।यह योजना 100% निर्यात उन्मुखी इकाईयों(ईओयू) और निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र (ईपीजेड) की सरकार की अवधारणा और विश्व में किसी भी स्थान पर संचालित विज्ञान पार्कों/प्रौद्योगिकी पार्कों की अवधारण को जोड़ता है ।एसटीपी योजना की अनूठी विशेषता यह है कि यह सदस्य इकाइयों को एकल बिंदु संपर्क सेवाएँ प्रदान
Date: February 02, 2021
तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा देश
ओपीसी एक सकारात्मक कदम है: राय
Date: March 20, 2021
तीन दिनों की उद्यमियों की कांफ्रेंस टाईकाॅन 2021 में दूसरे दिन पहले सत्र में एसटीपीआई अवॉर्ड दिए गए। नए स्टार्टअप्स को एसटीपीआई के महा निदेशक डॉ. ओंकार राय ने सम्मानित किया। मौके पर डायरेक्टर, एसटीपीआई नोएडा रजनीश अग्रवाल, डायरेक्टर व सेंटर हेड एसटीपीआई मोहाली अजय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। डॉ. ओंकार राय ने अपने भाषण में चंडीगढ़ में स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए एसटीपीआई व टाई चंडीगढ़ के प्रयासों को सफल करार दिया।
एक सत्र में लीवरेजिंग टाई नेटवर्क फॉर फंडरेजिंग विषय पर टाई एंजेल्स इंडिया के चेयर महावीर प्रताप शर्मा ने एक्सेस इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर जेबी सिंह के साथ विचार-विमर्श किया। इसके साथ एक्सेंचर जापान के एमडी ईश्विंदर रात्रा ने आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड के एमडी व सीईओ प्रताप के अग्रवाल के साथ इन्वेंट द फ्यूचर विषय पर विचार-विमर्श किया।
पंजाब सरकार के इन्वेस्टमेंट, प्रमोशन इंडस्ट्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आलोक शेखर, आईएएस ने पंजाब इस द नेक्स्ट ग्लोबल डेस्टिनेशन विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र भी लिया।
पंजाब सरकार ने 100 करोड़ रुपए का पंजाब स्टार्टअप फंड भी आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के साथ स्थापित किया है। स्टार्ट अप पंजाब के साथ हर साल पहले 100 रजिस्टर किए गए स्टार्ट अप को स्टेट कंपोनेंट फंड के जरिए समायोजित किया जाएगा।
पैनल डिस्कशन में चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो. चांसलर डॉ. मधु चितकारा, एसटीपीआई नोएडा के डायरेक्टर रजनीश अग्रवाल व एमएसएमई इनोवेशन प्रोजेक्ट गीज इंडिया के डायरेक्टर चमनलाल ढांडा आदि ने हिस्सा लिया। इसके बाद इंडिया एटसी ऑनलाइन रिटेल आन के मैनेजिंग डायरेक्टर हिंमाशु बर्धन ने विचार व्यक्त किए।
यूनिवर्सिटी ऑफ मिशीगन के रोज स्कूल ऑफ बिजनेस के बिजनेस ऑफ द स्ट्रेटेजिक ह्यूमन रिसोर्स प्लानिंग प्रोग्राम के क्लीनिकल प्रोफेसर डाॅक्टर वयाने ब्रुकबैंक ने एजीलिटी थ्रू इनफार्मेशन एडवांटेज पर विचार व्यक्त किए।
ग्रोसरी, स्टेशनरी, मेडिसन आदि को लोगों तक पहुंचाकर अपने व्यवसाय को बढ़ाया...एक अन्य सेशन में विवेक सुंदर, सीओओ स्विगी ने बताया कि किस तरह से स्विगी ने पूरे देश में लगातार नए शहरों में अपनी उपस्थिति को बढ़ाया है और किस तरह से उसने कोविड-19 की चुनौतियों का सामना किया है।
ऐसे समय में जब कि कई रेस्तरां बंद हो गए थे तब स्विगी ने ग्रोसरी, स्टेशनरी, मेडिसन आदि को लोगों तक पहुंचाकर अपने व्यवसाय को बढ़ाया। इस भाषण की मुख्य बात यह रही है कि अपने कर्मचारियों पर फोकस करो और उपभोक्ताओं पर केंद्रित रहो।
Incubation
Total Space
(in sq.ft.)
Space Available
(in sq.ft.)
Facility Address
Export Promotional Industrial park (EPIP) Kartholi Bari Barahmna, Jammu, Jammu & Kashmir
एसटीपीआई इंडिया की स्थापना 1991 में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), भारत सरकार द्वारा की गई थी। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सरकार के तहत एक स्वायत्त समाज। भारत की स्थापना देश से सॉफ्टवेयर निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अलग फोकस के साथ की गई है।
एसटीपीआई मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, जिसके 68 केंद्र देश भर में फैले हुए हैं।
Software Technology Parks of India has been providing incubation facilities pan-India to cater to the needs of Small & Medium Entrepreneurs (SMEs) in IT/ITeS sector. Many industries have operated and are operating from the Software Technology Parks of India facilities since 1992.
The incubator concept has emerged world-wide as essential infrastructure for the growth of high-technology businesses like information technology and software development. These incubators provide the necessary help to nurture technology ideas into commercial successes.
STPI has launched the concept of incubation facility in many of its centres for the SMEs. STPI sets up the entire facility ready for commencing operations by software units from day one. It offers advantage of no gestation period and does not require capital investment. It helps in developing confidence in the client and ensures that the business opportunity is not lost.
Ready-to-use incubation space is available for startup companies, aspiring entrepreneurs, and multinational companies etc., as per their requirements. It has the following features:
Following facilities may be availed at STPI Shimla Centre:-
· Raw Space (as per requirement)
· High Speed Internet connectivity
· Standby DG power system & Uninterrupted power supply system.
· Reception, Security, Parking
Tariff for Incubation Facility at STPI Shimla
1. Raw Space
STPI Shimla has approx. 14556 sq.ft space for entrepreneurs to start their business as per their own modified office design at Boileauganj & Kasumpti locations.
A. Commercial Details
Sl. No. | Type of Incubation Area | Monthly Tariff | Monthly Maintenance Charges | Fixed Power Back Up | Monthly Tariff for Power back Up |
1.
|
Raw Space |
|
- | DG | Rs. 637/- Per |
| KVA per Month | ||||
Rs. 23/- | UPS | Rs. 637/- Per | |||
Per | KVA per Month | ||||
Sq.ft | Running Charges | As per Actual Usage recorded in sub meter | |||
| (Raw/Back Up/UPS)
|
2. Security Deposit Details
Sl. No. | Description |
1 | Security Deposit for Incubation Space: Equivalent to three month’s rent |
2 | Security Deposit for Power back up: Equivalent to three months’ Fixed Back Up Charges |
C.Bandwidth Charges: Extra as per tariff.
D. Other consumable(s) – as per actual.
E.GST extra as applicable.
3. General Terms & Conditions
A. Contract Period Duration: 11 months
B. Lock In Period: 06 Months
C. Payment Terms: One Month advance cheque / DD/ NEFT and subsequent advance monthly payment before 7th of each calendar month.
D. Termination: One Month advance notice period
E. Extension: Two Months advance request
4. Address of STPI Shimla:
Software Technology Parks of India,
Block No. 24, SDA Complex,
Kasumpti, Shimla Pin-171009
5.Interested companies working in IT/ITeS sector may contact (Escalation matrix):-
Level 1 | STPI Shimla Tel: 0177-2627858, 2627679 Email: shimla.admin@stpi.in |
Level 2 | Sh. Sunil Awasthy Deputy Director, Mobile: 9814707591 Email: sunil.awasthy@stpi.in |
Level 3 | Sh. Ajay P. Shrivastava, Centre Head, Office-In-Charge Mobile: 9914417457 Email: ajay.shrivastava@stpi.in |
Incubation
Total Space
(in sq.ft.)
Space Available
(in sq.ft.)
Facility Address
STPI-Shimla, Near Kamna Devi Temple, Boileuganj, Shimla - 171005 Himachal Pradesh
Main About Page
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया की वेबसाइट वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम (डब्ल्यू 3 सी) वेब कंटेंट एक्सेसिबिलिटी दिशानिर्देश (डब्ल्यू .सी.ए.जी.) 2.2 स्तर एए (Level AA) का अनुपालन करती है।
यह दृष्टिबाधित लोगों को स्क्रीन रीडर जैसी सहायक तकनीकों का उपयोग करके वेबसाइट तक पहुंचने में सक्षम बनाएगा। वेबसाइट की जानकारी विभिन्न स्क्रीन पाठकों के साथ सुलभ है।
नीचे दिए गए स्क्रीन रीडर्स में से चुनेंः
इस वेबसाइट / पोर्टल में कई स्थानों पर आपको अन्य वेबसाइट / पोर्टल के लिंक मिलेंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए रखे गए हैं। भारत के सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क लिंक्ड गंतव्यों की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है और इसमें व्यक्त किए गए विचारों का समर्थन नहीं करता है। इस वेबसाइट पर लिंक की उपस्थिति या इसकी लिस्टिंग को किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं माना जाना चाहिए। हम गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हर समय काम करेंगे और लिंक किए गए गंतव्यों की उपलब्धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।