सीतापुरा में STPI हब का उद्घाटन, अब राजस्थान बनेगा IT हब-केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

Date: April 13, 2023

सीतापुरा में STPI हब का उद्घाटन, अब राजस्थान बनेगा IT हब-केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

राजस्थान को देश का प्रथम आईटी हब बनाने के लिए केन्द्र सरकार प्रयासरत है लेकिन हम इस पायदान तक तभी पहुंच सकते है जब राज्य सरकार भी इसमें सहयोग करें. सीतापुरा में STPI द्वारा 20 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में बने इनक्यूबेशन हब का उदघाटन के दौरान केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये बात कही. उन्होंने कहा की देश मे पिछले 9 सालों मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टार्टअप कल्चर को बढावा देने मे जो काम किया है उसी की बदोलत स्टार्टअप्स की संख्या पिछले 9 सालों में बढ़कर 90 हजार हो गयी है.

राजस्थान के युवाओं के जोश और दक्षता को नई दिशा देने के लिए जयपुर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) केन्द्र की स्थापना उपयोगी साबित होगी. राजस्थान वासियों में रिस्क लेने की क्षमता है....और राजस्थान को शूरवीरो की धरती है. राजस्थानवासी किसी काम की शुरुआत जीरो से करते है और ऊंचाई तक पहुंचाते है. उन्होंने कहा कि कोई ताकत नही जो राजस्थान को आईटी सेक्टर मे आगे बढने से रोके सकती है. उन्होंने PM मोदी के बारे में कहा की जो हालत 10 साल पहले हुआ करते थे अब बदल गए है. हिंदुस्तान मे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग अब तक 90 बिलियन डॉलर तक हो चुकी है.

और मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट भारत से 11 बिलियन डॉलर्स यानि 90 हज़ार करोड़ तक हो चुका है. जिससे करीब 80 लाख लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वो आये नही है. उन्हें इस कार्यक्रम में होना चाहिए था. लेकिन इतना जरूर है कि केंद्र सरकार की योजनाओं का राजस्थान को लाभ मिले यह उनकी और हमारी ज़िम्मेदारी है. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने स्टार्टअप से बातचीत की और उनके विजन को जाना. कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक अशोक लाहोटी, नगर निगम लेटर महापौर सौम्या गुर्जर भी मौजूद रही.

गांधीनगर

गांधीनगर Incubation Service

एसटीपीआई-गांधीनगर में भवन-अवसंरचना:

एसटीपीआई ने 136 प्लग-एन-प्ले सीटों/वर्कस्टेशनों के साथ 9वीं मंजिल, गिफ्ट वन बिल्डिंग, गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में अत्याधुनिक ऊष्मायन सुविधा बनाई है। एसटीपीआई-गांधीनगर इनक्यूबेशन सुविधा एक किराये की सह-कार्य / साझा कार्य स्थान है जो अच्छी तरह से सुसज्जित बुनियादी ढांचे के साथ उपलब्ध है यानी पूरी तरह से वातानुकूलित, निर्बाध बिजली आपूर्ति, बहुत उच्च गति और विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्टिविटी तक पहुंच, 24 * 7 सुरक्षा प्रणाली, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, फायर अलार्म सिस्टम आदि।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऊष्मायन सेवाएं- आवेदन करने की प्रक्रिया
ऊष्मायन सेवाएं- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

(अखिल भारतीय स्तर पर उपलब्ध एसटीपीआई इनक्यूबेशन केंद्रों का विवरण)

Incubation Details

  • Plug & Play

    Incubation

  • Total
    Seats

    136

  • Available
    Seats

    104

Facility Address

9th Floor, GIFT One Tower, Block-56, Road-5C, Zone-5, GIFT City, Gandhinagar-382 355 (Gujarat)

Contact Us

Software Technology Parks of India, 9th Floor, GIFT One Tower, Block-56, Road-5C, Zone-5, GIFT City, Gandhinagar-382 355 (Gujarat)
gnr[dot]info[at]stpi[dot]in

For Enquiry

CAPTCHA
Image CAPTCHA
इमेज में दिखाए गए अक्षर दर्ज करें।
संशोधन जानकारी
संक्षेप में परिवर्तन का वर्णन करे जो आपने किए हैं

डेटा सेंटर

एसटीपीआई का टियर III डेटा केंद्र

भारतीय डेटा केंद्र बाजार में अर्थव्यवस्था में वैश्विक रुझानों के अनुरूप सकारात्मक भावनाओं में उछाल आया है और बैंकिंग, बीमा, दूरसंचार और सरकार जैसे वर्टीकल क्षेत्रों में विकास से संबंधित परियोजनाओं में मजबूत पुनरुत्थान हुआ है।

दावणगेरे

एसटीपीआई - दावणगेरे

एसटीपीआई बेंगलुरु देश में आईटी-आईटीईएस उद्योग में अपने महत्वपूर्ण योगदान के कारण हमेशा से एसटीपीआई का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र रहा है, जिसने बेंगलुरु को भारत की सिलिकॉन वैली के रूप में उभरने में सक्षम बनाया है। एसटीपीआई बेंगलुरु के कर्नाटक में 4 उप-केंद्र हैं, जो मैसूर, हुबली, मंगलुरु और मणिपाल में स्थित हैं। दावणगेरे स्थित एसटीपीआई केंद्र, कर्नाटक में एसटीपीआई का पाँचवाँ उप-केंद्र है।

एसटीपीआई स्टार्टअप इकोसिस्टम

भारत के टेक स्टार्टअप गति को नवाचार के नेतृत्व वाली उद्यमिता के माध्यम से संचालन

एसटीपीआई, नवाचार के नेतृत्व वाली उद्यमिता के माध्यम से भारत के टेक स्टार्टअप गति को आगे बढ़ाने के लिए और अपनी स्थापना के बाद से, देश से आईटी / आईटीईएस निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम की सुविधा प्रदान करके भारतीय आईटी उद्योग का संचालन कर रहा है। एसटीपीआई-पंजीकृत इकाइयां, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 5 लाख करोड़ रुपये के निर्यात के शानदार लक्ष्