Loading...
Close

Published

STPI ने NGIS चुनौती 2.0 के माध्यम से महिला उद्यमियों को दी 25 लाख रुपए तक सीड मनी की सहायता

Date: August 12, 2021

STPI ने NGIS चुनौती 2.0 के माध्यम से महिला उद्यमियों को दी 25 लाख रुपए तक सीड मनी की सहायता

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) भोपाल ने 12 अगस्त को नेक्स्ट जेनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (एनजीआईएस) चुनौती 2.0 स्टार्टअप चैलेंज के लिए महिला उद्यमियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक आउटरीच वेबिनार का आयोजन किया।
पूरे भारत में 12 टियर- II / टियर- III स्थानों में काम कर रहे स्थानीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एनजीआईएस योजना की अवधारणा की गई है और इस योजना के कार्यान्वयन के लिए भोपाल को एक स्थान के रूप में चुना गया है।

आउटरीच वेबिनार में एसटीपीआई इंडिया के वरिष्ठ निदेशक डॉ. देवेश त्यागी ने कहा कि एनजीआईएस एक भविष्यगामी योजना है जो विभिन्न एसटीपीआई केंद्रों से प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को व्यापक समर्थन और लाभ प्रदान करती है। उन्होंने एनजीआईएस चुनौती के पहले चरण के दौरान प्रतिभागियों में देखे गए उत्साह के बारे में विस्तार से बताया और हाल ही में लॉन्च किए गए एनजीआईएस चुनौती 2.0 में महिला उद्यमियों को प्रमुखता दिए जाने पर जोर दिया।

बेहरामपुर

बेहरामपुर Incubation Service

स्थानीय युवाओं के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया आईटी/आईटीईएस क्षेत्र में लघु और मध्यम उद्यमियों (एसएमई) की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरे भारत में इन्क्यूबेशन सेवाएं प्रदान कर रहा है। कई उद्योग 1992 से सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रदान की गयी सुविधाओं से परिचालित हैं और परिचालन कर रहे हैं।

इनक्यूबेटर अवधारणा पूरे विश्व में सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर विकास जैसे उच्च प्रौद्योगिकी व्यवसायों की वृद्धि के लिए आवश्यक एक बुनियादी ढाँचे के रूप में उभरी है। ये इनक्यूबेटर्स प्रौद्योगिकी अवधराणा को व्यावसायिक सफलता हासिल कराने में आवश्यक सहायता प्रदान करते हैं।

एसटीपीआई ने एसएमई के लिए अपने कई केंद्रों में इन्क्यूबेशन सुविधा की अवधारणा शुरू की है। एसटीपीआई ने सॉफ्टवेयर इकाइयों द्वारा परिचालन शुरू करने के लिए पहले दिन से ही ये सारी सुविधाएं प्रदान की है। यह सुविधा किसी परियोजना के पूरा होने की अवधि पर ध्यान दिए बगैर प्रदान की जाती है और इसमें पूंजी निवेश की आवश्यकता नहीं होती है। यह ग्राहक में आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करता है और यह सुनिश्चित करता है कि व्यापार का कोई अवसर न खो जाए।

Incubation Details

  • Raw

    Incubation

  • Total Space
    (in sq.ft.)

    12518

  • Space Available
    (in sq.ft.)

    NIL

  • Plug & Play

    Incubation

  • Total
    Seats

    54 seats

  • Available
    Seats

    9 seats

Facility Address

Plot-860/4562 (Near of Income Tax Office), PO - AMBAPUA, Berhampur-760002, ODISHA

Contact Us

Director, STPI-Bhubaneswar, STPI ELITE Tower, Plot no. 2/ A, IDCO Industrial Area, Gothapatna, Post- Malipada, District-Khurda, Odisha, Pin: 751004
rajeshkumar[dot]t[at]stpi[dot]in

For Enquiry

CAPTCHA
Image CAPTCHA
इमेज में दिखाए गए अक्षर दर्ज करें।
संशोधन जानकारी
संक्षेप में परिवर्तन का वर्णन करे जो आपने किए हैं

एसटीपीआई ने बेंगलुरु में 'अटल इन्क्यूबेशन सेंटर' का उद्घाटन किया

Date: July 10, 2021

एसटीपीआई ने बेंगलुरु में 'अटल इन्क्यूबेशन सेंटर' का उद्घाटन किया

10 जुलाई (भाषा) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) ने शनिवार को यहां अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (एआईसी) का उद्घाटन करने की घोषणा की। एआईसी एक उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) है।
एसटीपीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) ने 20 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ स्वास्थ्य सेवा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) और ई-कॉमर्स क्षेत्र में काम करने वाले नवोन्मेषी स्टार्ट-अप के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की खातिर एसटीपीआई-बेंगलुरु को छांटा था।


इसमें कहा गया कि मिशन के तहत पांच वर्षों में नवोन्मेषी और क्रांतिकारी प्रौद्योगिकी वाले करीब 65 स्टार्ट-अप का विकास करने का लक्ष्य है।

यह एआईसी 10,000 वर्ग फुट से ज्यादा के क्षेत्र में फैला हुआ है और अत्याधुनिक ढांचे, प्रयोगशाला सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से लैस है।

एसटीपीआई के महानिदेशक ओंकार राय ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये एआईसी का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत का भविष्य स्टार्ट-अप में है और एसटीपीआई के उत्कृष्टता केंद्रों में आकार लेने वाले स्टार्ट-अप वैश्विक चुनौतियों का हल कर सकते हैं।

एसटीपीआई इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई है।

एआईसी एसटीपीआई बेंगलुरु का उद्घाटन और ओपन चैलेंज प्रोग्राम (ओसीपी) 1.0 . का शुभारंभ

एआईसी एसटीपीआई बेंगलुरु का उद्घाटन और ओपन चैलेंज प्रोग्राम (ओसीपी) 1.0 . का शुभारंभ

  • Start Date 09-07-2021
  • End Date 09-07-2021
  • Type AIC STPINext
  • Display Regular
  • Venue online event

एआईसी एसटीपीआई बेंगलुरु का उद्घाटन

और

ओपन चैलेंज प्रोग्राम (ओसीपी) 1.0 . का शुभारंभ

स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स, आगे आएं और अपने इनोवेशन को दिखाएं!

प्रमुख डोमेन: हेल्थकेयर, आईसीटी, आईओटी और ई-कॉमर्स

अपना कैलेंडर चिह्नित करें

आवेदन जमा करने की प्रारंभ तिथि: 9 जुलाई 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 8 अगस्त 2021
आवेदन का मूल्यांकन: 27 अगस्त 2021
परिणाम की घोषणा: 31 अगस्त 2021

Apply Now: 

प्रबंधन संरचना

गवर्निंग काउंसिल

गवर्निंग काउंसिल (जीसी) एसटीपीआई का शीर्ष प्रबंधन निकाय है, जो एसटीपीआई के समग्र कामकाज का निर्देशन और देखरेख करता है और नीति दिशा प्रदान करता है। गवर्निंग काउंसिल के अन्य सदस्यों में वाणिज्य मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और आईटी उद्योग संघों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

श्री अश्विनी वैष्णव

श्री अश्विनी वैष्णव

श्री अश्विनी वैष्णव भारत सरकार में रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के कैबिनेट मंत्री हैं। वह 28 जून 2019 से राज्यसभा में संसद सदस्य हैं। वह आईआईटी कानपुर से एम.टेक और पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए हैं।

समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान

समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान

  • Start Date 08-07-2021
  • End Date 08-07-2021
  • Type MoU Signing
  • Display Regular
  • Venue online event

STPI  &  STPINEXT

&

Mathworks India Ltd.  |   Yes Bank Ltd.  |   Bank of Baroda   |  Freshworks   |   Pontaq Ventures   |    YourStory

के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान

आरबीआई का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और आईटीईएस निर्यात पर सर्वेक्षण: 2020-21

आरबीआई ने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं (आईटीईएस) निर्यात पर सर्वेक्षण शुरू किया: 2020-21

रिज़र्व बैंक ने 2020-21 राउंड लॉन्च किया कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं (आईटीईएस) निर्यात पर इसका वार्षिक सर्वेक्षण।

लेखा पुस्तकों के पृथक्करण के लिए सलाहकार की नियुक्ति

वित्तीय वर्ष 2020-2021 के खातों की पुस्तकों के पृथक्करण के लिए सलाहकार के रूप में नियुक्ति के लिए एसटीपीआई पेशेवरों / फर्मों / कंपनियों से मुहरबंद प्रस्ताव आमंत्रित कर रहा है।

हुब्बल्ली

हुब्बल्ली Incubation Service

इस क्षेत्र में आईटी/आईटीईएस  के क्षेत्र में लघु और मध्यम स्तर के उद्यमों (एसएमई) को प्रोत्साहित करने, बढ़ावा देने और प्रेरित करने के लिए एसटीपीआई हुब्बल्ली  में अत्याधुनिक इंकुबेशन सुविधा है। एसटीपीआई- हुब्बल्ली  में स्टार्टअप कंपनियों के लिए डिजाइन किया गया अपनी तरह का पहला 'इनक्यूबेशन सेंटर' है। 4000 स्क्वायर फ़ीट का सुसज्जित बुनियादी ढांचा पूरी तरह से कंप्यूटर, इंटरनेट, टेलीफोन, फैक्स और ज़ेरॉक्स और 24 घंटे तकनीकी सहायता से सुसज्जित है।

 

एसटीपीआई-हुब्बल्ली  इंकुबेशन सेंटर में उपलब्ध सुविधाएं।

 

एसटीपीआई - हुब्बल्ली में 200 स्क्वायर फ़ीट के चार इंकुबेशन रूम फ्लोर एरिया के साथ प्रत्येक पूरी तरह से कालीन हैं।

• प्रत्येक इंकुबेशन रूम में 50 स्क्वायर फ़ीट के 4 क्यूबिकल हैं ।

• 24 घंटे हाई स्पीड लीज्ड लाइन कनेक्टिविटी

• स्विच्ड लोकल एरिया नेटवर्क

• ईपीबीएक्स के साथ टेलीफोन सुविधा स्थापित

• फैक्स, प्रिंटर, फोटोकॉपियर सुविधा

• पूरी तरह से वातानुकूलित

• फायर अलार्म और एक्सेस कंट्रोल

• पर्याप्त क्षमता का स्वतंत्र यूपीएस

• डीजी के माध्यम से बैकअप बिजली आपूर्ति

• 6-सीटर क्षमता का बैठक कक्ष

• अनुरोध पर सम्मेलन हॉल की सुविधा

• 24 घंटे सुरक्षा

• अनुरोध पर क्लाउड सेवा

• अनुरोध पर ई-मेल/वेब होस्टिंग सेवा

• अनुरोध पर नेटवर्क संचालन केंद्र पर सर्वर का कोलोकशन

 

एसटीपीआई हुब्‍बल्‍ली में स्थापना के बाद से लगभग 48 स्टार्टअप कंपनियों को सफलतापूर्वक इनक्यूबेट किया गया है।

 

अब तक इंकुबेट की गई कंपनियां

इंकुबेशन शुल्क

इंकुबेशन अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

 

Incubation Details

  • Plug & Play

    Incubation

  • Total
    Seats

    20

  • Available
    Seats

    15

Facility Address

A Block, 4th Floor, IT Park, Opposite Indira Glass House, Hubballi - 580029 Karnataka

Contact Us

Officer-In-Charge, STPI-Hubballi, A Block, 4th Floor, IT Park, Opposite Indira Glass House, Hubballi, Karnataka -580029, INDIA
v[dot]sasikumar[at]stpi[dot]in

For Enquiry

CAPTCHA
Image CAPTCHA
इमेज में दिखाए गए अक्षर दर्ज करें।
संशोधन जानकारी
संक्षेप में परिवर्तन का वर्णन करे जो आपने किए हैं
Back to Top